सोशल मीडिया पर छाया ऐश्वर्या राय का लुक, रेड कारपेट पर उतरीं गोल्डन मर्मेड
ऐश्वर्या राय बच्चन साल 2003 से कान्स में हर साल अपने ग्लैमरस लुक से सबको इम्प्रेस करती आईं हैं. एक बार फिर ऐश्वर्या कान्स के रेड कारपेट पर उतरीं. उन्हें देखकर लग रहा था जैसे कोई गोल्डन मर्मेड रेड कारपेट पर वॉक कर रही है.

सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या के लुक को फैंस ने पसंद किया है. ऐश्वर्या ने कान्स में गोल्डन गाउन के साथ एंट्री की, लेकिन इस ड्रेस को खास जूलरी और मेकअप के साथ फाइनल टचअप दिया गया था.

ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स में इंटरनेशनल डिजाइनर Jean-Louis Sabaji का बनाया गाउन पहना था… गाउन में लॉन्ग ट्रेल को अटैच किया गया था. पूरे लुक पर नजर डालें तो ये मर्मेड जैसा है