पेट्रोल के फिर बढ़े दाम, 86.24 प्रति लीटर रुपए के पास पहुंची कीमत
पेट्रोल के फिर बढ़े दाम, 86.24 प्रति लीटर रुपए के पास पहुंची कीमत
लगातार बढ़ रहे पेट्रौल के दामों से हर कोई परेशान है.
जहां लगातार दामों को कम करने को लेकर विरोध चल रहे हैं, वहीं इसके दाम में लगातार इजाफा हो रहा है.
अब इसकी कीमत कीमत 86.24 तक पंहुच गई है, अगर दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 78.43 तक पंहुच गई है.
वहीं मुंबई में इसकी कीमत 86.24 के पास है.
24 अप्रैल के बाद से ही लगातार पेट्रोल के किमतों में इजाफा हो रहा है, जिससे आम जनता काफी परेशान है.
बढ़ाए गए दाम
पेट्रोल डीजलों में लगी आग के चलते जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
लगातार इसका विरोध भी हो रहा है.
जनता इसके खिलाफ लगातार आवाज उठा रही है.
इसके बावजूद इसके दाम कम करने के बजाय बढ़ाए गए हैं.
माना जा रहा है कि अगर एक्साइज ड्यूटी में कटौती दी जाए या फ्यूल को जीएसटी के दायरे में ले आया जाए तो इसके दाम कम हो सकते हैं.
डीजल का भी यही हाल
डीजल का भी यही हाल है, दिल्ली में गुरुवार को डीजल ने 68 का आंकड़ा पार कर लिया है.
मुंबई में यह 72.96 रुपये पर पहुंच गया है.
अन्य मेट्रो शहरों की बात करें तो कोलकाता में 71.08 रुपये और चेन्नई में 72.35 रुपये प्रति लीटर आपको चुकाने पड़ रहे हैं.
इंडियन ऑयल कंपनी के मुताबिक दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 77.47 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.
मुंबई में यह 85.29 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
सरकार ने अबतक इसपर कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं, जिससे जनता को काफई परेशानी हो रही है.
सरकार एक लीटर पेट्रोल पर 40 रुपए टैक्स वसूल रही है. एक लीटर पेट्रोल 37.65 रुपए में खरीद रहा है.
इसपर वह तीन रुपए 63 पैसे कमीशन वसूल रहा है.