निपाह वायरस से डरे लोग, आखिर क्यों फैल रहा है ये वायरस
निपाह वायरस से डरे लोग, आखिर क्यों फैल रहा है ये वायरस
निपाह वायरस का कहर लगातार जारी है
अबतक इससे मरने वालों की संख्या 16 हो चुकी है।
अब लोग चमगादड़ और सुअर से काफी परेशान और डरे हुए हैं. उन्हें लग रहा कि कहीं ये वायरस ना फैल जाए.
चमगादड़ों से नहीं फैला वायरस
बता दूं कि अब तक जो सैंपल निपाह वायरस की डांच के लिए अलग अलग जगह से चमगादड़ों से लिए गए थे।
उनमें किसी तरह के वायरस की की पुष्टी नहीं हुई है,
केरल में पेराम्बरा के उस घर के कुएं में मिले सैंपल जहां शुरूआती मौत की सूचना मिली थी।
और हिमाचल प्रदेश में मृत मिले चमगादड़ों के सैंपल की जांच की जा चुकी है।
लेकिन इनमें से कहीं भी इस तरह के किसी वायरस की कोई जानकारी नहीं मिली है।
सरकार ने अलर्ट जारी
इनसब के बीच सरकार ने निपाह से बचने के लिए अलर्ट जारी किया है।
दरासल सरकार ने केरल के अलावा गोवा, तेलंगाना और राजस्थान में भी लोगों से अलर्ट रहने की हिदायत दी है।
केरल के कुछ राज्यों में ना जाने की सलाह दी है, जिसमें कोझिकोड, मलापुरम, वायनाड और कन्नूर शामिल है।
तेजी से फैल रहा ये वायरस
बता दें कि ये वायरस तेजी से फैल रहा है ।
और लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है इसके चपेट में आने वाले कई लोगों का अभी इलाज चल रहा है.।
इनके खून के जांच में इस निपाह नामक वायरस की साफ तौर पर पुष्टी हुई है. जिससे अब खास निगरानी की जा रही है.
यहां भी फैला ये वायरस
ये वायरस कई जगह पहले भी अपना प्रकोप दिखा चुका है।
बता दें कि तो ये पहले चमगादड़ से फलों में और फलों से इंसानों में फैलता है।
इसे पहली बार 1998 में मलेशिया के कींगुंग सुंगई निपाह में पाया गया था। इसिलिए इसे निपाह नाम दिया गया है।
इस खतरनाक वायरस से आपकी मौत भी हो सकती है। इस वायरस से ग्रसित लोगों को सांस लेने काफी दिक्कत होती है।
दिमाग में जलन महसूस होता है, तेज बुखार भी ता है और इलाज के अभाव में मौत हो जाती है।
इसे भी देखें-