थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चों का रेस्क्यू, 5 बच्चे आए बाहर
थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चों का रेस्क्यू, 5 बच्चे आए बाहर
थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चों का रेसक्यू लगातर चल रहा है, ऐसे में अबतकर 5 बच्चों के बाहर ने की खबर है, रविवार को पहले 4 बच्चों को बाहर निकाला गया था, और अब सोमवार को 1 और बच्चे को बाहर निकाला गया.
आपको बता दें कि बता दें कि ये सारे प्लेयर 12 से 16 के बीच के हैं, ये अपने कोच के साथ गुफा देखने गए थे, तभी वहां बाढ़ आ गई और ये सारे खिलाड़ी वहां फंस गए, ये पिछले 14 दिनों से ये सिर्फ पानी पीकर जिंदा है. इन्हें यहां के गोताखोरों ने खोज कर निकाला है, और ये सारे जिंदा और सुरक्षित हैं…इनके साथ इनका कोच भी सुरक्षित है.
अंडर 16 के फूटबॉल प्लेयर्स के जिंदा मिलने जहां उनके घर वालों के चेहरे पर खुशी है, वहीं उनसे मिलने के लिए परिवार वालों को अभी काफी इंतजार करना होगा, उन्हें बाहर निकालने का काम भी जोरों पर चल रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि अभी काम में काफी वक्त लगेगा.
इन्हें अंदर फंसे हुए करीब 16 दिन बीत चुके हैं.