जानिए घर में एंट्री लेते ही रुबीना ने सीनियर हिना,गौहर और सिद्धार्थ को क्या कह डाला?
जानिए घर में एंट्री लेते ही रुबीना ने सीनियर हिना,गौहर और सिद्धार्थ को क्या कह डाला?
बिग बॉस के इस सीजन की शुरूआत से ही घरवालों के बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं…कल के एपिसोड में पवित्रा पुनिया और राहुल वैद्य के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला…जहां पवित्रा बाथरूम में टिशू पेपर पड़े होने को लेकर राहुल से शिकायत करती नजर आईं…वहीं राहुल से भी रहा नहीं गया और उन्होंने पवित्रा के खाने की बुराई कर डाली…अब आने वाले एपिसोड में टीवी की मासूम प्यारी सी बहू रुबीना अपने सीनियर्स को ही चुनौती देती हुईं नजर आएंगी…
बता दें सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिनमें रुबिना, अपनी सीनियर हिना खान से बेहद नाराज हैं…हिना के अलावा अब वो अन्य दो सीनियर्स गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला पर भी निशाना साध रही हैं…नाराज रुबिना कहती नजर आ रही हैं कि ‘इन लोगों को अपना दिमाग यूज नहीं करना है…सिर्फ लगातार बोलते रहना है’…
दरअसल इस पूरे झगड़े की असल वजह वो सामान है जिसे रुबीना लेना चाहती हैं…बता दें बिग बॉस के घर में रोजाना सभी घरवालों को कुल 7 चीजें ही लेने की इजाजत है…ऐसे में रुबीना का कहना है कि सलवार-कमीज को दो आइटम के तौर पर क्यों गिना जा रहा है…उनका मानना है कि जब जूतों को एक आइटम माना जाता है तो सलवार-कमीज को भी ऐसे क्यों नहीं माना जा रहा…बस इसी बात को लेकर रुबीना अपने सीनियर्स पर भड़क उठीं….
बता दें कि अकेले रिजेक्शन का टैग लेकर घूम रहीं रुबीना को अब घर में एंट्री मिल गई है…बीते एपिसोड में बिग बॉस ने उन्हें फटकार भी लगाई थीं क्योंकि उनका कहना था कि उन्हें घर में काफी टॉर्चर किया जा रहा है…इसके बाद ना सिर्फ बिग बॉस ने कड़ी आपत्ति जताई बल्कि उन्हें गलती भी रियलाइज कराई…मालूम हो कि अपनी इम्यूनिटी को छोड़ने के बदले में रुबीना को मेन घर में एंट्री मिली है…वहीं घर में एंट्री लेते हुए रुबीना ने जबरदस्त हंगामा खड़ा कर दिया है…अब देखना ये है कि आने वाले समय में रुबीना क्या कुछ करती हैं…