अरबाज खान के बाद सट्टेबाजी में एक और एक्टर का नाम आया सामने
अरबाज खान के बाद सट्टेबाजी में एक और एक्टर का नाम आया सामने
अरबाज खान के बाद एक और एक्टर का नाम सट्टेबाजी से जुड़ गया है. पुलिस रिमांड में बुकी सोनू जलान ने क और फिल्मी हस्ति का नाम बताया है. और ये भी बताया उन्होनें सात साल पहले सट्टा लगाया.
वो फिल्मी सितारा और कोई नहीं बल्कि फेमस डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फरहा खान के भाई साजिद खान हैं, जिनका नाम उस बुकी ने बताया है. जानकारी के अनुसार, सोनू ने बताया है कि साजिद ने उनके साथ सात साल पहले सट्टेबाजी की थी. अभी साजिद को समन भेजा जाना बाकी है. पुलिस साजिद खान को कभी भी पूछताछ के लिए बुला सकती है.
अरबाज ने कबूली थी सट्टा लगाने की बात
बता दें कि अरबाज का नाम सट्टेबाजी आया था, उनके नाम पर समन भी जारी किया गया है.
बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान क्राइम ब्रांच की पुछताछ में सट्टा लगाने की बात कबूली है.
साथ ही उन्होनें इंटरनेशनल बुकी सोनू जालान के साथ बातचीत और लिंक को भी मान लिया है.
यहां तक की उन्होनें ये भी कहा है, वो कई सालों से सट्टा लगा रहे हैं.
अरबाज ने क्राइम ब्रांच को बताया की घर वालों के लाख मना करने पर भी मैं सट्टा लगाता था,
यहां तक की उनकी और मलाइका के रिश्तों के खत्म होने का एक कारण ये भी था.
जिसे शुक्रवार की सुबह खान के बांद्रा स्थित घर पर भेजा गया था.
पुलिस ने अरबाज को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था, पुलिस का कहना है कि उनके संबंध मुंबई से चलने वाले रैकेट से हो सकता है,
इसिलिए उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
बता दें की शुरुआती जांच में पुलिस को ये संकेत मिले हैं,
कि अरबाज खान ने सट्टेबाज सोनू जालान उर्फ मलाड के सट्टेबाजी रैकेट के संपर्क में थे, और भारी दांव भी लगाया था.
इससे पहले भी आईपीएल में कई बार सट्टेबाजी की बात सामने आई है,